Sreesanth reveals how battled depression after Spot-Fixing Saga in 2013 | वनइंडिया हिंदी

2020-06-21 1

In an interview with Deccan Herald, the fast bowler said that he lived through dark times after being handed a life ban for spot-fixing. In 2013, Sreesanth was arrested by the Delhi police for his involvement in the spot-fixing scandal in the Indian Premier League and subsequently banned for life by the Board of Control for Cricket in India. Sreesanth even said he battled suicidal thoughts and was deeply disturbed after hearing of actor Sushant Singh Rajput’s death recently.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर कोई डिप्रेशन के बारे में बात कर रहा है. कोई कह रहा है सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या डिप्रेशन की वजह से की. तो कोई इसके पीछे की साजिश बता रहा है. वजह जो कुछ भी हो पर सच्चाई ये है कि पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत मानसिक तनाव की वजह से परेशान थे. अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने भी खुलकर बातें की है और अपनी कहानी उन्होंने बताई है. श्रीसंत ने कहा है कि वो भी एक समय सुसाइड करना चाहते थे. नौबत ये आ गयी थी कि उसे अपना भविष्य दिख नहीं रहा था. मगर, उन्होंने खुद को डिप्रेशन से निकाला.

#Sreesanth #TeamIndia #IPL